मध्यप्रदेश के 13 ज़िले सूखाग्रस्त घोषित | 13 districts of Madhya Pradesh declared drought-prone

मध्यप्रदेश के 13 ज़िले सूखाग्रस्त घोषित

मध्यप्रदेश के 13 ज़िले सूखाग्रस्त घोषित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : October 11, 2017/12:40 pm IST

मध्यप्रदेश के 13 ज़िलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया गया है. प्रदेश के भिंड, अशोकनगर, दमोह, ग्वालियर, छतरपुर, शिवपुरी, इंदौर, पन्ना, सागर, सतना, टीकमगढ़ सीधी, विदिशा ज़िले को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है, जबकि अन्य ज़िलों की 12 तहसीलों को भी सूखाग्रस्त घोषित किया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये घोषणा की है.

आपको बतादें मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में अल्प वर्षा वाले 20 से 25 जिलों को सूखा घोषित करने वाली थी. मुख्य सचिव बीपी सिंह की अध्यक्षता वाली स्टेट वॉच कमेटी की बैठक में कलेक्टरों की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। 

शिवराज ने दिए पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने के संकेत

वहीं सूखे को लेकर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वाश सारंग ने कहा है की सरकार किसानों के साथ है और ऐसी स्थिति में किसानों के साथ खड़ी है।

शिवराज सिंह चौहान भगवान राम और कृष्ण से भी ज्यादा महान !

 
Flowers