राजस्थान चुनाव में बड़ी लापरवाही, मुगावली रोड पर मिला सीलबंद ईवीएम, दो अफसर निपटे | A ballot unit was found lying on road in rajesthan

राजस्थान चुनाव में बड़ी लापरवाही, मुगावली रोड पर मिला सीलबंद ईवीएम, दो अफसर निपटे

राजस्थान चुनाव में बड़ी लापरवाही, मुगावली रोड पर मिला सीलबंद ईवीएम, दो अफसर निपटे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : December 8, 2018/7:17 am IST

राजस्थान। राजस्थान में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद दो अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है।बताया जा रहा है कि बारां जिले के किशनगंज विधानसभा के शाहाबाद क्षेत्र में मुगावली रोड पर एनएच 27 के पास एक सीलबंद ईवीएम लावारिस हालत में मिला है। जिसको लेकर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गई है।

हालांकि प्रत्यक्षदर्शी का कहना यह है कि ईवीएम की सील से कोई छेड़खानी नहीं हुई है। लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही के चलते निर्वाचन आयोग ने दो जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।

रोड पर पड़ी ईवीएम की खबर सुनकर शाहबाद थाना अधिकारी नारायण राम मौके पर पहुंचे और ईवीएम को कब्जे में ले लिए हैं। वहीं पाली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर महावीर का ट्रांसफर कर दिया गया था और उनकी जगह जोधपुर से राकेश ने पाली के रिटर्निंग ऑफिसर का चार्ज ले लिया।

 
Flowers