अमित जोगी ने उठाया विधान सभा में सवाल, मंत्री अनुत्तरित | Amit Jogi raised the question in the Legislative Assembly, the minister unanswered

अमित जोगी ने उठाया विधान सभा में सवाल, मंत्री अनुत्तरित

अमित जोगी ने उठाया विधान सभा में सवाल, मंत्री अनुत्तरित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : February 9, 2018/12:12 pm IST

रायपुर- कोल्ड स्टोरेज के राजस्व में कमी का मुद्दा आज विधान सभा में छाया रहा जिसमे वर्ष  2004-2017 के मध्य 222804  अनुज्ञा पत्र रायपुर कृषि उपज मंडी ने काटे, इन अनुज्ञा पत्र से एक भी रुपये की राजस्व की प्राप्ति मंडी को नहीं हुयी । इसके बाद इसकी शिकायत श्री संजीव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय से की । जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान में लेकर राज्य शासन को पत्र भेजा तत्प्रश्चात राज्य शासन ने इस पर रायपुर मंडी को पत्र लिखा । वर्ष 2017-18 में  197  अनुज्ञा काटे गये जिससे राज्यसरकार को  454000  रुपये का राजस्व मिला ।

 

    जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने स्पष्ट आरोप लगाते हुये कहा कि राजस्व की चोरी मंत्री, आलाअधिकारी के संरक्षण में रायपुर मण्डी ने इसे किया, साथ ही  सुब्रत डे ने यह जानकारी भी दी कि आज प्रश्न काल में विधायक श्री अमित जोगी ने उठाया यह मुद्दा एवं 500  करोड़ रूपयो का फ़ायदा 

 

कोल्ड स्टोरेज को पहुचाने का आरोप लगाया, मंत्री द्वारा पूरे मामले पर की जा रही लीपापोती से असंतुष्ट होकर जोगी कांग्रेस से जुड़े विधायक अमित जोगी , सियाराम साहू , आर के राय ने 500  करोड़ के भस्टाचार के जाँच की मांग की एवं सदन से किया वाक् आउट ।

वेब टीम IBC24