एयरफोर्स की बढ़ेगी ताकत, अपाचे हेलीकॉप्टर सौदे पर मुहर | Apache AH-64 Helicopters,:

एयरफोर्स की बढ़ेगी ताकत, अपाचे हेलीकॉप्टर सौदे पर मुहर

एयरफोर्स की बढ़ेगी ताकत, अपाचे हेलीकॉप्टर सौदे पर मुहर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : June 13, 2018/1:02 pm IST

अमरीका। मंगलवार को भारतीय सेना के लिए खास इस्तेमाल  होने वाला अपाचे AH-64E हेलीकॉप्टर को बेचने के सौदे पर अमेरिका ने मुहर लगा दी है। इसके तहत अब 6 हेलीकॉप्टर भारत को मिलेंगे। समाचार एजेंसी के मुताबिक अब अमरीकी कंपनी 6  हेलीकॉप्टर भारत को बेचेगी, जिनकी क़ीमत 930 मिलियन डॉलर के लगभग है।इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक सुचना जारी कर दी है।  

ज्ञात हो की अपाचे AH-64E हेलीकॉप्टर बहुत ही शक्तिशाली हेलीकाप्टर है जिसे चलाने के लिए 2 पायलट की जरुरत होती है। अपाचे AH-64E की अधिकतम रफ़्तार 280 किलोमीटर प्रति घंटा हैं। इस हेलीकाप्टर के भारत आ जाने से भारतीय सेना को एक नई शक्ति मिलेगी। और सेना को नई तकनीक  की मदद भी होगी।इस  हेलीकाप्टर की सबसे खास बात ये है कि इसके नीचे लगी राइफ़ल में एक बार में 30एमएम की 1,200 गोलियाँ भरी जा सकती  है और जिसे चलने की झमता क़रीब 550 किलोमीटर के आस -पास है। 

 

वेब डेस्क IBC24