जानिए APPLE किस ऑफर के तहत दे रहा है 10 हजार का कैशबैक | Apple Cashback on MacBooks, iPads, and More

जानिए APPLE किस ऑफर के तहत दे रहा है 10 हजार का कैशबैक

जानिए APPLE किस ऑफर के तहत दे रहा है 10 हजार का कैशबैक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 03:02 AM IST, Published Date : June 10, 2018/1:24 pm IST

 

नई दिल्ली। आपके पास सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपके लिए एक खुश खबरी है। जी हां! 11 जून से लेकर 31 जुलाई तक आप अगर ऐपल इंडिया से  iPad, ऐपल वॉच, ऐपल पेंसिल और मैकबुक जैसे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं, तो आपकों कैशबैक दिया जाएगा। कैशबैक की राशि 90 दिनों के अंदर ग्राहक के खाते में आ जाएगी। बता दें कि  ये ऑफर प्रति कार्ड एक प्रोडक्ट पर केवल एक EMI/नॉन-EMI ट्रांजैक्शन के लिए वैलिड होगा। 


किस प्रोडक्ट्स पर कितना कैशबैक

अगर बात करें  मैकबुक की तो इसके सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं,  iPad के सभी वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कैशबैक, सभी ऐपल वॉच पर 5,000 रुपए का कैशबैक और ऐपल पेसिंल पर 1,000 रुपए का कैशबैक ग्राहकों को दिया जाएगा।

 

प्रोडक्ट्स की कीमतें

अगर हम बात करें ऑफर के आब कीमतों की तो  सिटी बैंक ऑफर के बाद एंट्री लेवल मैकबुक एयर की कीमत 67,200 रुपये रहेगी,  वहीं 5th जेनरेशन iPad को 23,000 रुपये में मिलेगा। साथ ही ऐपल वॉच सीरीज 1  की ऑफर के बाद कीमत होगी 18,950 रुपए, आपको सबसे सस्ता पड़ेगी ऐपल पेंसिल, जिसकी कीमत होगी मात्रा 6,600 रुपए। सबसे जरुरी बात कि ये ऑफर देश में केवल ऑफलाइन ऐपल रिटेलर्स पर ही दिया जा रहा है।

वेब डेस्क, IBC24