बीजेपी के कमल दिवाली के जवाब में कमलनाथ की कार्यकर्ताओं से अपील, जलाएं बदलाव की बाती | Assembly Election 2018

बीजेपी के कमल दिवाली के जवाब में कमलनाथ की कार्यकर्ताओं से अपील, जलाएं बदलाव की बाती

बीजेपी के कमल दिवाली के जवाब में कमलनाथ की कार्यकर्ताओं से अपील, जलाएं बदलाव की बाती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : November 19, 2018/10:04 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच बीजेपी के प्रदेशव्यापी कमल दीवाली कार्यक्रम का जवाब कांग्रेस अब बदलाव की बाती से देगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मप्र की साढ़े 7 करोड़ जनता से अपील की है कि 11 दिसंबर को सभी अपने घरों में बदलाव की बाती जलाएं।

उन्होंने लोगों से घर में कपास या फिर सूत के धागों से बनी बाती का दिया जलाकर देवालयों में लगाने की अपील की है। कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं के नाम लिखे संदेश मे कहा है कि बदलाव की बाती के जरिए प्रदेश की जनता कांग्रेस को सक्षम बनाएगी। घोषणापत्र में किसानों, युवाओं, महिलाओं औऱ बेरोजगारो से किए वादों को पूरा करने के लिए 11 दिसंबर को हम बदलाव की बाती जलाएंगे।

यह भी पढ़ें : मद्रास, कलकत्ता और बंबई हाईकोर्ट के नाम बदलने लाया जाएगा नया विधेयक 

बता दें कि मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 दिसंबर को होना है जबकि मतगणना 11 दिसंबर को होगी। इसे देखते हुए कांग्रेस-भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की फौज मैदान में उतार दी है जबकि सपा से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी लगातार सभाएं ले रहे हैं।

 
Flowers