छत्तीसगढ़ की हॉटसीट पर किसका होगा राज,ओपी और उमेश हैं आमने-सामने | Assembly Elections 2018:

छत्तीसगढ़ की हॉटसीट पर किसका होगा राज,ओपी और उमेश हैं आमने-सामने

छत्तीसगढ़ की हॉटसीट पर किसका होगा राज,ओपी और उमेश हैं आमने-सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : November 19, 2018/12:56 pm IST

खरसिया। चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद एक ओर प्रत्याशी जहां वोट मैनेजमेंट की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं तो वहीं चुनाव प्रचार के दौरान मिल रहे रिस्पांश के बलबूते वे जीत को लेकर भी आश्वस्त नजर आ रहे हैं। बात करें रायगढ़ जिले के हाटसीट कहे जाने वाले खरसिया विधानसभा सीट की तो इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल का कहना है कि उनके पांच सालों के कार्यकाल के बलबूते जनता एक बार फिर से उन्हें चुनने का मन बना चुकी है। उमेश पटेल का कहना है कि खरसिया कांग्रेस का गढ है और खरसिया वासियों का कांग्रेस के प्रति लगाव है। ऐसे में कांग्रेस की जीत पक्की है।
ये भी पढ़ें –गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 माओवादी ढेर

इधऱ पूर्व आईएएस ओपी चौधरी भी जीत को लेकर बेहद आश्वस्त हैं। ओपी चौधरी का कहना है कि उनके जनसंपर्क के दौरान लगातार जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। ऐसे में खरसिया में बदलाव की लहर है और वे जीत को लेकर बेहद आश्वस्त हैं। अब देखना ये है कि जनता इन दोनों में से किसके सर जीत का ताज पहनाएगी।