बाल सुधार गृह से भागने की कोशिश पड़ी भारी, चोट भी लगी और पकड़े भी गए | Attempted to escape from korba child reform home but got caught

बाल सुधार गृह से भागने की कोशिश पड़ी भारी, चोट भी लगी और पकड़े भी गए

बाल सुधार गृह से भागने की कोशिश पड़ी भारी, चोट भी लगी और पकड़े भी गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : February 14, 2018/6:32 am IST

कोरबा के बाल संप्रेक्षण गृह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो अपचारी बालक भाग निकलने की फिराक में 10 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ गए वह दूसरी ओर छलांग लगा पाते इसके पहले ही बाल संप्रेक्षण गृह के सुरक्षा प्रहरियों ने उन्हें देख लिया ऐसे में हड़बड़ाए दोनों अपचारी बालक दीवार से गिर गए जिससे उन्हें काफी चोटें आई है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है मगर इस घटना ने बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी।

चायनीज लाईट से 200 से ज्यादा ग्रामीणों की आंखों में संक्रमण के बाद जागा प्रशासन 

दरअसल कोरबा के रिसदी चैक में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में निर्माण कार्य जारी है और घटना उस वक्त की है जब अपचारी बालक खाना खाने के बाद अपने बर्तन धो रहे थे इस दौरान ही दो अपचारी बालक भागने की फिराक में निर्माणाधीन दीवार पर चढ़ गए इस दीवार पर तार से भी घेराबंदी की गई थी जब अपचारी बालक दीवार फांदने की कोशिश कर रहे थे तभी बाल संप्रेक्षण गृह के सुरक्षा पहरी ने उन्हें देख लिया ऐसे में हड़बड़ाए दोनों बालक दीवाल से गिर गए ऐसे में उन्हें काफी चोटें आई हैं जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

जोगी ने रमन से मांगा बिजली उत्पादन और खपत का ब्यौरा, सामने आया अजीब सच !

बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षिका का कहना है कि इसकी सूचना तत्काल अपचारी बालकों के परिजनों को दे दी गई हैं और उनका इलाज कराया जा रहा है बाल संप्रेक्षण गृह का यह भी कहना है कि बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में पर्याप्त व्यवस्था की गई है मगर बच्चे किस तरह से भागने की कोशिश कर रहे थे उसकी जांच भी कराई जाएगी हालांकि जिस तरह से बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चे फरार होने की फिराक में थे उसने बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है फिलहाल दोनों अपचारी बालकों का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24