बीएसएनएल ने पेश किया 99 रुपए में 20Mbps स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान, जानिए पूरी डिटेल | BSNl Plans :

बीएसएनएल ने पेश किया 99 रुपए में 20Mbps स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान, जानिए पूरी डिटेल

बीएसएनएल ने पेश किया 99 रुपए में 20Mbps स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान, जानिए पूरी डिटेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : June 7, 2018/9:58 am IST

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने संकेत दिए हैं कि वह जल्द ही ब्रॉडबैंड मार्केट में भी तहलका मचाने जा रहा है। इसे देखते हुए बीएसएनएल ने पहले ही हाई स्पीड ब्रॉडबैंग वह भी कम रेंटल पर लॉन्च कर दिया है। इन प्लान में मासिक किराया 99 रुप से लेकर 399 रुप तक है

इन सभी प्लान में तय सीमा तक तो 20एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी, सीमा समाप्त होने के बाद स्पीड घटकर 1एमबीपीएस हो जाएगी। यूजर्स के लिए इन प्लान्स में तोहफा ये है कि डेटा के अतिरिक्त देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा है। ये प्लान्स अंडमान और निकोबार को छोड़कर देशभर के सभी ग्राहकों के लिए है।

यह भी पढ़ें : राशन की सुरक्षा के लिए हजार जवान, 56 किमी तक रहेगा घेरा

बीएसएनएल BBG कॉम्बो ULD 45GB प्लान का मंथली रेंटल 99 रुपये है इसमें रोजाना 1.5GB डेटा दिया जाएगा। वहीं 150GB वाले प्लान का रेंटल 199 रुप है, रोज5GB डेटा मिलेगा। जबकि  300GB और 600GB डेटा वाले प्लान रेंटल  299 रुप और 399 रुप है इनमें प्रतिदिन 10GB और 20GB डेटा मिलेगा।

बीएसएनएल के अनुसार ये एक प्रमोशनल ऑफर है इसलिए ये केवल 90 दिनों के लिए वैध रहेंगे। तय समय तक इन प्लान्स का लाभ लेने के बाद ग्राहक को बीएसएनएल के दूसरे प्लान पर शिफ्ट होना पड़ेगा। साथ ही यह भी बता दें कि ये ऑफर सिर्फ नए उपभोक्ताओं के लिए है। इन प्लान्स को लेने वाले उपभोक्ता को को 500 रुप डिपॉजिट करना होगा

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers