फ़िल्म अय्यारी को मिली सेंसर बोर्ड से हरी झंडी | censor board given a green signal to film-aiyaari

फ़िल्म अय्यारी को मिली सेंसर बोर्ड से हरी झंडी

फ़िल्म अय्यारी को मिली सेंसर बोर्ड से हरी झंडी

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 12:11 PM IST, Published Date : December 4, 2022/12:11 pm IST

रिलीज के लिए मंजूरी पाने में नाकाम रहने के लंबे समय के विलंब के बाद, अय्यारी की टीम को आखिरकार अपना सेंसर प्रमाणपत्र मिल गया है.जिसे निर्देशक नीरज पांडे ने राहत की सांस लेते हुए ट्विटर पर  तस्वीर पोस्ट की है.टीम के कई हफ़्तों के प्रयास और मशक्कत के बाद, आखिरकार फ़िल्म अय्यारी को सीबीएफसी और रक्षा मंत्रालय से सेंसर की मंजूरी मिल गयी है।

 

सीबीएफसी द्वारा फिल्म की समीक्षा के बाद, सीबीएफसी द्वारा निर्देश के अनुसार शनिवार की शाम को रक्षा मंत्रालय के लिए फिल्म अय्यारी की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था।स्क्रीनिंग के परिणामस्वरूप फिल्म में निर्धारित संशोधनों की मांग रखी गयी थी, जिसको मद्देनजर रखते हुए आखिरकार 6 फरवरी को फ़िल्म रिलीज करने के लिए सेंसर प्रमाणन और मंजूरी मिल गयी है।

 

नीरज पांडे ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा-

सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित, अय्यारी को सीबीएफसी से परेशानी का सामना करना पड़ा और अंततः रक्षा मंत्रालय के लिए रखी गयी स्क्रीनिंग  आखिरकार फ़िल्म को हरी झंडी मिल गयी है।रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और मनोज वाजपेयी सेना अधिकारियों की भूमिका में नज़र आ रहे है, जो प्रणाली के भीतर हो रहे भ्रष्टाचार पर रोशनी डालते है।अय्यारी एक जासूसी थ्रिलर फ़िल्म है जो मजेदार और पेचीदा कहानी के साथ एक बार फिर दर्शको को हैरत में डालने के लिए तैयार है।मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को गुरु और संरक्षक के रूप में दर्शाती, ‘अय्यारी’ में अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, राकुल प्रीत सिंह, पूजा चोपड़ा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे।नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” प्लान सी स्टूडियोज और जयंतलाल गड़ा (पेन) द्वारा प्रस्तुत है। शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित मोशन पिक्चर कैपिटल 16 फरवरी 2018 को देशभर में रिलीज होगी।

 

वेब टीम ibc24