पोलिंग बूथ में घुसने का प्रयास, निगम सभापति विश्वकर्मा और पुलिस में झड़प, अमितेश शुक्ला ने सपत्निक डाला वोट | CG Assembly Election 2018

पोलिंग बूथ में घुसने का प्रयास, निगम सभापति विश्वकर्मा और पुलिस में झड़प, अमितेश शुक्ला ने सपत्निक डाला वोट

पोलिंग बूथ में घुसने का प्रयास, निगम सभापति विश्वकर्मा और पुलिस में झड़प, अमितेश शुक्ला ने सपत्निक डाला वोट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : November 20, 2018/10:30 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 72 विधानसभा सीटों पर मतदान के दौरान रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। वहीं ग्रामीण विधानसभा के एक मतदान केंद्र में वीवीपैट में खराब होने से मतदाता नाराज हो गए और स्थिति तनावपूर्ण बन गई।

बताया जा रहा है कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के रामनगर इलाके में स्थित मतदान केंद्र में नगर निगम के सभापति और बीजेपी नेता प्रफुल्ल विश्वकर्मा मतदान केंद्र के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे विश्वकर्मा और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। पुलिसकर्मियों ने पुलिस ने भाजपा नेताओं को धक्के देकर मतदान केंद्र से बाहर निकाला। कहा जा रहा है कि बीजेपी नेता मतदान में गड़बड़ी होने का आरोप लगाकर बूथ में प्रवेश कर रहे थे। इस दौरान भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

यह भी पढ़ें : दोपहर 3 बजे तक 45.02 फीसदी मतदान, बृजमोहन ने सपरिवार पहुंचकर डाला वोट, सिंगापुर से आए युवक ने भी किया मतदान 

वहीं रायपुर ग्रामीण के बूथ क्रमांक 48/128 में VVAPT मशीन खराब हो गई। इससे मतदाता आक्रोशित हो गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। स्थिति को देखते हुए दूसरी मशीन बुलवाई गई। उधर राजिम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ला ने सपत्निक पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने ग्राम किरवई के मतदान केंद्र में वोट डाला।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-zGNTN1eiMY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>