तेज बहाव की चपेट में आने से बच्चे की मौत, परिवार के साथ कर रहा था नाला पार | CG Flood:

तेज बहाव की चपेट में आने से बच्चे की मौत, परिवार के साथ कर रहा था नाला पार

तेज बहाव की चपेट में आने से बच्चे की मौत, परिवार के साथ कर रहा था नाला पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : June 14, 2018/11:39 am IST

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र के बच्छराज कुंवर धाम में बीती शाम को तेज बारिश आ जाने से नाले में बाढ़ की स्थिति बन गई। पानी का बहाव इतना तेज था की कई लोग इसमें फंस गए। 

ये भी पढ़ें- पशुपालन विभाग ने शुरू किया टोल फ्री नंबर 1962, बीमार पशुओं का होगा इलाज

झारखंड के गढ़वा से कुंवर धाम के दर्शन करने पहुंचे परिवार के 6 लोग भी नाले में फंस गए। जिसमें एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बोलेरो में सवार होकर परिवार नाला पार करने की कोशिश कर रहा था। 

ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी में इस शख्स को लगती है हाड़ कंपाने वाली ठंड, कंबल और अलाव के सहारे होता है गुजारा

लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण परिवार के लोग उतरकर नाला पार करने लगे। इसमें 5 साल का बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया। रात भर गोताखोरों की टीम ने बच्चे को ढूंढने की कोशिश की।  लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सुबह दोबारा टीम ने सर्च किया। तब नाले से 5 किलोमीटर दूर बच्चे का शव बरामद हुआ।

 

वेब डेस्क, IBC24