हाईकोर्ट में रायपुर नगर निगम की पेशी... बताएंगे शहरवासियों को कैसे देंगे साफ पानी | CG High Court :

हाईकोर्ट में रायपुर नगर निगम की पेशी… बताएंगे शहरवासियों को कैसे देंगे साफ पानी

हाईकोर्ट में रायपुर नगर निगम की पेशी... बताएंगे शहरवासियों को कैसे देंगे साफ पानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : April 23, 2018/2:40 pm IST

रायपुर शहर में साफ पानी सप्लाई को लेकर नगर निगम अधिकारियों को हाईकोर्ट से मिली समय सीमा का सोमवार को आखिरी दिन है। मंगलवार को हाईकोर्ट की पेशी में नगर निगम को बताना होगा की किस तरह नगर निगम शहर के लोगों को साफ और कीटाणुरहित पानी सप्लाई करेगा।

यह भी पढ़ें – नगर निगम का नया टैक्स, दुकानों में विज्ञापन बोर्ड की चुकानी होगी कीमत

बता दें की गर्मी शुरु होने के साथ ही शहर में पीलिया का प्रकोप लगातार बढ़ाते जा रहे है। इस दौरान पीलिया से 3 महिलाओं की मौत हुई और 200 से ज्यादा लोग पीलिया की चपेट में आए। इस मुद्दे को आईबीसी24 ने प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद हाईकोर्ट कमिश्नरों ने मामले में स्वा संज्ञान लेते हुए नलों के पानी का सैंपल लेकर जांच कराई, जिसके बाद पानी में पानी में ई-कोलाई मिलने का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें – कैम्पियन स्कूल दुष्कर्म मामले पर छात्रा का मजिस्ट्रेट ने लिया बयान, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

कमिश्नरों की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने निगम अधिकारियों की पेशी ली, और 24 अप्रैल की समय सीमा देते हुए निगम से शहर में साफ पानी देने की योजना के बारे में जानकारी मांगी।

 

वेब डेस्क, IBC24