भिलाई स्टील प्लांट के डीजीएम सहित 11 पर केस दर्ज, श्रमिक की मौत का मामला | CG News:

भिलाई स्टील प्लांट के डीजीएम सहित 11 पर केस दर्ज, श्रमिक की मौत का मामला

भिलाई स्टील प्लांट के डीजीएम सहित 11 पर केस दर्ज, श्रमिक की मौत का मामला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : June 7, 2018/8:14 am IST

भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी एक बार फिर सुर्खियों में है। प्लांट के डीजीम मनोज कुमार सहित ग्यारह लोगों पर अपराधिक मामला दर्ज किया गया है। प्लांट के श्रमिक इंद्रजीत कुमार की मौत के मामले में सभी पर केस फाइल किया गया है।

ये भी पढ़ें- कार पार्किंग को लेकर खूनी संघर्ष, पिटाई में युवक की मौत

ये भी पढ़ें- चोलनार ब्लास्ट में शामिल पांच नक्सली गिरफ्तार, दो टिफिन बम और डेटोनेटर जब्त

पुलिस ने विभाग के सभी अधिकारियों को कर्मी के मौत का जिम्मेदार माना है। एक सफ्ताह पहले प्लांट में श्रमिक की मौत हुई थी। 

ये भी पढ़ें- महिला पुलिस की दबंगई, ऑटोचालक को पीटा फिर नेशनल प्लेयर से की मारपीट

भिलाई स्टील पहले भी इस तरह के मामलो में सुर्खियों में रहा है। इससे पहले प्लांट की सीईओ को और भिलाई के एसपी को कोर्ट ने समन जारी किया था। बीएसपी के सीईओ और एसपी पर प्लांट के एक कर्मी को निकालने को आरोप था। कर्मी की शिकायत पर हाईकोर्ट ने सीईओ और एसपी को समन जारी किया था। 

 

वेब डेस्क, IBC24