राजधानी में रातभर हुई झमाझम बारिश, ड्रेनेज सिस्टम बदहाल, सड़कों पर भरा पानी | CG Rain:

राजधानी में रातभर हुई झमाझम बारिश, ड्रेनेज सिस्टम बदहाल, सड़कों पर भरा पानी

राजधानी में रातभर हुई झमाझम बारिश, ड्रेनेज सिस्टम बदहाल, सड़कों पर भरा पानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : June 8, 2018/3:21 am IST

रायपुर।  राजधानी रायपुर में रात ग्यारह बजे से शुरू हुई बारिश रात भर रूक-रूककर होती रही। मानसून के दस्तक देने से पहले उत्तर पश्चिम राजस्थान और बिहार से उत्तरी मध्यप्रदेश तक बनी द्रोणिका की वजह से झमाझम बारिश हुई। मानसून से पहले ही प्री मानसून की इस बारिश ने राजधानी रायपुर के ड्रेनेज सिस्टम और बारिश से बचने की प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। 

ये भी पढ़ें-हाईपावर रिपोर्ट से पहले मोर्चा संचालक पहुंचेंगे राजधानी, तय करेंगे रणनीति

ये भी पढ़ें- 5 महीने में मारे गए 51 नक्सली, पुलिस के हाथ लगे खुफिया दस्तावेज

क्योंकि एक ही रात हुई बारिश से शहर के अधिकांश निचली बस्तियों में पानी भर गया। वहीं शहर के VIP इलाके शंकरनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास से लेकर जय स्तंभ चौक और जीई रोड में जगह-जगह पानी भर गया। नहरपारा, लोधीपारा और बांसटाल रोड का भी यही हाल था। सभी जगहों पर सड़कों पर करीब एक फीट पानी जमा हो गया और सुबह तक लोगों को चलने में परेशानी हो रही थी।

ये भी पढ़ें- रामा ग्रुप पर आयकर छापा, 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का खुलासा

दिनभर की उमस के बाद देर रात हुई तेज बारिश से शहरवासियो को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जलभराव होने से उनकी समस्या बढ़ गई है। मौसम विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि अभी दो-तीन दिन ऐसे ही मौसम रहेंगे और मानसून सक्रिय होने के पहले ही शहर तरबतर होता रहेगा।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers