शिक्षाकर्मी संघ ने मंत्री केदार कश्यप का किया आभार, कहा- अब जल्द जारी हो संविलियन आदेश | CG Shikshakarmi:

शिक्षाकर्मी संघ ने मंत्री केदार कश्यप का किया आभार, कहा- अब जल्द जारी हो संविलियन आदेश

शिक्षाकर्मी संघ ने मंत्री केदार कश्यप का किया आभार, कहा- अब जल्द जारी हो संविलियन आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : June 12, 2018/9:35 am IST

रायपुर। आज शिक्षक पंचायत ननि मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल और शिक्षाकर्मियों का दल प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे और केदार जैन के नेतृत्व में शिक्षामंत्री केदार कश्यप से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। शिक्षामंत्री ने भी संविलियन होने पर समस्त शिक्षाकर्मियों को बधाई दी और कहा कि छग शासन ने गुरुओं को संविलियन देकर गरिमा प्रदान किया है। प्रदेश की शिक्षा इससे उन्नत होगी।शिक्षामंत्री द्वारा शिक्षाकर्मियों का मुंह मीठा कराया गया।

ये भी पढ़ें- रमन का बयान- संविलियन के फैसले पर कांग्रेस खुश न हो, सोच-समझ कर लिया है फैसला

शिक्षामंत्री के समक्ष प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे नेे सर्वप्रथम आभार व्यक्त करते हुए मांग रखी कि वेतन विसंगति दूर करते हुए समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन आदेश जारी किया जावे जिससे सर्वत्र हर्ष का वातावरण बनेगा।

ये भी पढ़ें- धड़क के ट्रेलर रिलीज में बहन के गले लग रो पड़ी ख़ुशी

शिक्षामंत्री से मुलाकात करने वालो में प्रमुख पदाधिकारियों में धर्मेश शर्मा,चन्द्रशेखर तिवारी,जितेंद्र शर्मा,ताराचन्द जायसवाल, सांत्वना ठाकुर,दीपिका,अमित दुबे,पवन सिंह, जितेंद्र सिंहा, शिवराज ठाकुर,जितेन्द्र गजेंद्र, अतुल अवस्थी, एवम बड़ी संख्या में महिला शिक्षाकर्मी सम्मलित थे।

 

 

वेब डेस्क, IBC24