शिक्षकों के पदनाम में एलबी जोड़ भेदभाव करने का आरोप, मोर्चा ने जताई नाराजगी | CG Shikshakarmi:

शिक्षकों के पदनाम में एलबी जोड़ भेदभाव करने का आरोप, मोर्चा ने जताई नाराजगी

शिक्षकों के पदनाम में एलबी जोड़ भेदभाव करने का आरोप, मोर्चा ने जताई नाराजगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : July 3, 2018/8:09 am IST

रायपुर। कोंडागांव जिला शिक्षा अधिकारी के जारी एक आदेश में शिक्षकों ने पदनाम के साथ एलबी शब्द जोड़ने का विरोध किया है। शिक्षकों के मुताबिक शिक्षाकर्मियों को राज्य सरकार ने भले ही संविलियन की सौगात देकर शिक्षक बना दिया है लेकिन अधिकारी अभी भी उन्हें यह सम्मान देने के लिए तैयार नहीं है और पदनाम के साथ एलबी शब्द जोड़ भेदभाव प्रकट किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें-पिकनिक मनाने गए दो पक्षों में विवाद, घर तक पीछा कर बदमाशों ने किया कट्टा-तलवार से हमला

इस विषय में शिक्षकों का कहना है कि जब एजुकेशन और ट्राइबल विभाग के शिक्षकों के साथ एजुकेशन और ट्राइबल शब्द का प्रयोग ऐसे प्रशिक्षण आदेश जारी करते समय नहीं किया जाता तो फिर हमारे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है अनावश्यक रुप से LB शब्द को पदनाम के साथ जोड़कर भेदभाव क्यों किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-यूएन की रिपोर्ट के बाद डीआईजी नक्सल का बयान- 4-5 सालों में कम बच्चे माओवादियों से जुड़े

शासन द्वारा शिक्षाकर्मियों के शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान को देखते हुए उन्हें संविलियन की सौगात दी गई है और शासन-प्रशासन दोनों यह स्पष्ट कर चुके हैं कि शिक्षाकर्मी अब स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक हैं और उनका पदनाम व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक है । एलबी केवल उनके संवर्ग को निर्धारित करने के लिए शासकीय व्यवस्था के तहत बनाया गया है किंतु यह पदनाम का हिस्सा नहीं है ऐसी स्थिति में जानबूझकर आदेश जारी करते समय एलबी शब्द को जोड़ना गलत मानसिकता का परिचायक है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं और ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हैं  जो ऐसी मानसिकता के साथ आदेश जारी कर रहे हैं: संजय शर्मा प्रद्रेश संचालक, शिक्षक मोर्चा 

ये भी पढ़ें-भारतीय हॉकी टीम से खेलेगी झुग्गियों में रहने वाली ऑटो चालक की बेटी

प्रदेश के माननीय मंत्री और उच्च अधिकारियों ने भी बार बार यह बताया है कि प्रदेश में अब शिक्षकों के 3 संवर्ग हैं एजुकेशन , ट्राइबल और एल बी, लेकिन इसके अंतर्गत कार्य करने वाले सभी शिक्षक एक समान है। ऐसे में जब एजुकेशन और ट्राइबल के शिक्षकों के लिए आदेश जारी करते समय उनके पदनाम के साथ एजुकेशन या ट्राइबल शब्द नहीं जोड़ा जाता तो फिर हमारे पदनाम के साथ एलबी जोड़कर आदेश क्यों जारी किया गया, इसका हम विरोध करते हैं और हमारी स्पष्ट मांग है कि प्रदेश में जब शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है तो आदेश जारी करते समय भी हमें वही मान सम्मान मिलना चाहिए जो सरकार ने संविलियन के जरिए हमें प्रदान किया है: विवेक दुबे, प्रदेश मीडिया प्रभारी, शिक्षक मोर्चा

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers