चुनावी चिकन पर निर्वाचन आयोग का शिकंजा, 10 रुपए किलो में बेचे जा रहे थे | chicken is Selling 10 Rupees/kgs

चुनावी चिकन पर निर्वाचन आयोग का शिकंजा, 10 रुपए किलो में बेचे जा रहे थे

चुनावी चिकन पर निर्वाचन आयोग का शिकंजा, 10 रुपए किलो में बेचे जा रहे थे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : November 19, 2018/5:09 am IST

कोरबा। कोरबा शहर में 10 रूपए किलो में बिक रहे चुनावी चिकन पर निर्वाचन आयोग ने शिकंजा कसा है। टीम ने दो चिकन दुकानों पर कार्रवाई कर दो सौ किलो चिकन बरामद किया है।

पढ़ें-निर्वाचन आयोग की टीम का छापा, स्कूल के कमरों में मिली 600 पेटी शराब.

10 रूपए के नोट में मिल रहे चिकन की खबर के बाद 19 उड़नदस्तों की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापा मारा, तो समझ में आया कि बाजार में बिक रहा चिकन कोई आम चिकन नहीं है, बल्कि चुनावी चिकन है, जिनकी एडवांस बुकिंग किसी और ने की है और 10 रूपए का नोट बतौर कूपन इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

पढ़ें-दूसरे चरण के मतदान से पहले निर्वाचन आयोग का जांच अभियान हुआ और तेज, अब तक साढ़े 12 करोड़ का अवैध सा..

विशेष सीरियल नंबर वाले इन रुपयों के आधार पर संचालक चिकन दे रहे थे। इस खबर को प्रदेश का विश्वसनीय चैनल आईबीसी24 ने भी प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मुड़ापार स्थित सरदान चिकन सेंटर और इतवारी बाजार स्थित शब्बीर चिकन सेंटर में कार्रवाई कर भारी मात्रा में चिकन बरामद की है।

 

वेब डेस्क, IBC24