नकुलनाथ बोले- छिंदवाड़ा की जनता के पास दो-दो नाथ, फिर चिंता ​कैसी | Chindwara Congress Candidate Nakulnath Says- Dont's fear you have 2 nath

नकुलनाथ बोले- छिंदवाड़ा की जनता के पास दो-दो नाथ, फिर चिंता ​कैसी

नकुलनाथ बोले- छिंदवाड़ा की जनता के पास दो-दो नाथ, फिर चिंता ​कैसी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : March 26, 2019/10:59 am IST

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 के वलते पूरे देश की​ सियासत में खलबली मची हुई है। अब जैसे-जैसे चुनाव की तरीख नजदीक आ रही है उम्मीदवार अपने क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ अपने पिता कमलनाथ के साथ ​कौड़िया गांव पहुंचे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद नकुलनाथ और पिता कमलनाथ ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। बता दें नकुलनाथ के पिता और एमपी के सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रह चुके हैं। इस बार कांग्रेस ने उनके बेटे नकुलनाथ को चुनावी मैदान में उतारा है।

Read More: जयाप्रदा भाजपा में शामिल, रामपुर से आजम खान के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव

उन्होने सभा में आई जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पिता कमलनाथ ​को विश्वास दिलाता हूं कि छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी पूरी मेहनत और श्रद्धा से निभाऊंगा। भाजपाई आचार संहिता का फायदा उठाकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। भाजपाई लोग आचार संहिता में कर्जमाफी की बात कर रहे हैं, जबकि सबको ये पता है कि इस दौरान कर्जमाफी को लागू नहीं किया जा सकता। जैसे ही चुनाव खत्म होगा पात्र किसानों का कर्ज माफी किया जाएगा।

Read More: भीषण आग से एक ही परिवार के 7 लोग झुलसे, सभी की हालत गंभीर

इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि पीएम मोदी ने 5 सालों में कितने लोगों को रोजगार दिया, ऐसा तो कोई भी नहीं दिखता जिसे मोदी ने रोजगार दिया हो। जनता सावधान रहें भाजपा मंदिरों के नाम वोट मांगेगी। उन्होेने आगे कहा कि कमलनाथ की प्राथमिकता किसान है और नकुलनाथ की प्राथमिकता युवा और जवान है। जब छिंदवाड़ा की जनता क पास दो-दो नाथ हैं तो फिर चिंता ​कैसी? आचार संहिता हटते ही कौड़िया में जलसंकट की समस्या को दूर कर दिया जाएगा। पिता कमलनाथ की तरह मुझे भी 20 अप्रैल को आशिर्वाद दीजिएगा।

Read More: आचार्य श्री विद्यासागर की शरण में दिग्विजय सिंह, दिग्गी ने कहा- वो चुनौती नहीं देते लोग खुद उन्हें चुनौती मान लेते हैं

सभा के दौरान सीएम कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्गो ने देखा है ​40 साल में छिंदवाड़ा कितना बदल गया है। अब यहां कृषि क्षेत्र में क्रांति और नई नीति की ज़रूरत है। आने वाले समय में छिंदवाड़ा के विकास का नया नक्शा बनाना है। अब छिंदवाड़ा की विकास की नई यात्रा की शुरुआत करनी है।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/bfpoDJfmvQQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers