झाबुआ उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस का हमला, कहा- एक हार से BJP नेताओं में बने सिरफुटव्वल के हालात | Congress leader says Fight between BJP leaders after loss Jhabua by eleciton

झाबुआ उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस का हमला, कहा- एक हार से BJP नेताओं में बने सिरफुटव्वल के हालात

झाबुआ उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस का हमला, कहा- एक हार से BJP नेताओं में बने सिरफुटव्वल के हालात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : October 25, 2019/10:46 am IST

भोपाल। झाबुआ उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी का अंतरकलह नज़र आने लगा है। इसका नजारा तब दिखा जब प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पर बीजेपी नेताओं ने ही सवाल खड़े कर दिए है। इस मामले में चुटकी लेेने में कांग्रेस भी पीछे नहीं रही और मीडिया के जरिए कहा कि एक हार के बाद बीजेपी के नेताओं में सिरफुटव्वल के हालात बन गए हैं।

Read More News: कूलर के ऊपर रखा हुआ था खाने का सामान, बच्चे ने जैसे ही छुआ हो गई मौत, जानिए पूरी बात…

बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला और वरिष्ठ बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा के राकेश सिंह पर जुबानी हमलों पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी में एक हार ने सिरफुटव्वल के हालात बना दिए हैं। कोई राकेश सिंह तो कोई शिवराज सिंह चौहान को झाबुआ चुनाव में मिली हार का जिम्मेदार बता रहा है तो कोई कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को। वहीं, बीजेपी के नेता हार की समीक्षा करने में जुट गई है।