मतगणना को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस, वीवीपैट से गणना कराए जाने की मांग, सुनवाई 10 दिसंबर को | Congresss petition in the high court regarding the counting of votes

मतगणना को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस, वीवीपैट से गणना कराए जाने की मांग, सुनवाई 10 दिसंबर को

मतगणना को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस, वीवीपैट से गणना कराए जाने की मांग, सुनवाई 10 दिसंबर को

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : December 6, 2018/7:52 am IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना को लेकर कांग्रेस ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में मांग की गई है कि वीवीपैट से मतगणना हो। ये याचिका कांग्रेस के वकील सतीश वर्मा ने लगाई है।

उन्होंने संविधान के आर्टिकल 324, SC और EC की गाइडलाइन का हवाला देते हुए मांग की है कि मतदाताओं के विश्वास के लिए वीवीपैट से गणना की जाए। हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच ने याचिका स्वीकार करते हुए इसकी सुनवाई की तारीख 10 दिसंबर तक की है। बता दें कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 2 चरणों में 12 और 20 दिसंबर को हुए थे। जबकि मतगणना 11 दिसंबर को होनी है।

यह भी पढ़ें : 7 वें वेतन आयोग का बड़ा निर्णय,रेल कर्मचारियों के वेतन में होगी बढ़ोतरी 

मतदान के बाद कांग्रेस ने कई जगहों पर ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे। धमतरी के स्ट्रॉन्ग रुम में तहसीलदार के दो पटवारी के साथ घुसने पर बवाल भी हुआ था। वहीं बेमेतरा में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में तैनात जवान के बाजू कमरे में लैपटॉप चलाने पर भी हंगामा हुआ था।