कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन बने नए मुख्य आर्थिक सलाहकार,3 साल का होगा कार्यकाल | Dr Krishnamurthy Subramanian as the new Chief Economic Advisor

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन बने नए मुख्य आर्थिक सलाहकार,3 साल का होगा कार्यकाल

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन बने नए मुख्य आर्थिक सलाहकार,3 साल का होगा कार्यकाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : December 7, 2018/1:31 pm IST

नई दिल्ली। अरविन्द सुब्रमण्यन के बाद अब सरकार ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस के प्रोफ़ेसर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है।बता दें कि नए आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति तीन साल के लिए हुई है।

बता दें कि पूर्व में पदस्थ मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने इस साल जुलाई में व्यक्तिगत कारणों से इस पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से यह पोस्ट खाली थी। ज्ञात हो कि कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस में फायनेंस के असिस्टेंट प्रफेसर और साथ ही सेंटर फॉर एनालिटिकल फायनेंस के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

अगर कृष्णमूर्ति के शिक्षा की बात करें तो बता दें कि सुब्रमण्यन ने शिकागो से पीएचडी की है साथ ही वे आईआईटी और आईआईएम के छात्र भी रह चुके हैं। सुब्रमण्यन की गिनती दुनिया के उच्च कोटि के बैंकिंग, कॉर्पोरेट गवर्नेंस और इकनॉमिक पॉलिसी एक्सपर्ट के रूप में की जाती है।