निर्वाचन के दौरान आयोग ने सस्पेंड किए 114 कर्मचारी, 5 की सेवा समाप्त, 24 की वेतनवृद्धि रोकी | EC suspends 114 employees during election in Chhattisgarh

निर्वाचन के दौरान आयोग ने सस्पेंड किए 114 कर्मचारी, 5 की सेवा समाप्त, 24 की वेतनवृद्धि रोकी

निर्वाचन के दौरान आयोग ने सस्पेंड किए 114 कर्मचारी, 5 की सेवा समाप्त, 24 की वेतनवृद्धि रोकी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : December 7, 2018/2:18 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए जारी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान 206 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। इनमें से 114 कर्मचारी सस्पेंड किए गए हैं, जबकि 5 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। वहीं 24 कर्मचारियो की वेतनवृद्धि रोकी गई है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इसके अलावा 63 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को 90 विधानसभा सीटों की मतगणना सुबह 8 से होगी। उन्होंने बताया कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 5184 गणनाकर्मी और 1500 माईक्रोऑब्जवर्र नियुक्त किये गए हैं।

यह भी पढ़ें : छग-मप्र सहित 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, IBC24 के ऑनलाइन पोल से क्या निकले नतीजे 

उन्होंने बताया कि प्रत्येक हॉल में मतगणना के लिए 7-7 के कुल 14 टेबल के साथ रिटर्निंग ऑफिसर की मेज सहित डाक मतपत्रो की गणना की मेज होगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल लाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।