रावणभाठा से सरकार के खिलाफ छेड़ा राग, शिक्षाकर्मियों को पुलिस ने खदेड़ा | Education worker's strik

रावणभाठा से सरकार के खिलाफ छेड़ा राग, शिक्षाकर्मियों को पुलिस ने खदेड़ा

रावणभाठा से सरकार के खिलाफ छेड़ा राग, शिक्षाकर्मियों को पुलिस ने खदेड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : December 3, 2017/10:28 am IST

रायपुर। शिक्षाकर्मियों की हड़ताल 14वें दिन  भी जारी रहा. शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने बयान दिया कि सरकार के दमनकारी नीति का विरोध जारी रहेगा. शिक्षाकर्मी पदाधिकारियों की रिहाई के बाद ही वार्ता होगी. 

ये भी पढ़ें- बंदिशों के बावजूद 15 हजार से ज्यादा शिक्षाकर्मियों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- ‘समान काम-समान वेतन क्या होता है, सरकार इनसे निपटने को तैयार’

ईदगाहभाठा और बूढ़ापारा में धारा 144 लागू होने के बाद शिक्षाकर्मी रावणभाटा को धरनास्थल बनाया है. शिक्षाकर्मियों के रावणभाठा धरनास्थल पहुंचने से पहले ही पुलिस ने शिक्षाकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों पर सख्ती, बूढ़ातालाब और ईदगाहभाठा में धारा 144 लागू

प्राताध्यक्ष संजय शर्मा के मुताबिक ये आंदोलन जारी रहेगा और अधिक से अधिक संख्या में शिक्षाकर्मी राजधानी पहुचेंगे, वार्ता तभी की जाएगी जब गिरफ्तार साथियों की रिहाई होगी.

 

 

वेब डेस्क, IBC24