छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की पोलिंग, अकेले रायपुर ग्रामीण में 21 ईवीएम खराब, कवर्धा, जांजगीर-चांपा, खरसिया से भी खराबी की शिकायतें | EVM problem in chhattisgarh assembly election 2018 second phase

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की पोलिंग, अकेले रायपुर ग्रामीण में 21 ईवीएम खराब, कवर्धा, जांजगीर-चांपा, खरसिया से भी खराबी की शिकायतें

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की पोलिंग, अकेले रायपुर ग्रामीण में 21 ईवीएम खराब, कवर्धा, जांजगीर-चांपा, खरसिया से भी खराबी की शिकायतें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : November 20, 2018/5:48 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए वोटिंग का दौर चल रहा है। सुबह से मतदान केन्द्रों में लंबी लंबी कतारें लगी है। कई जगहों पर पोलिंग अपने निर्धारित समय आठ बजे से कुछ देरी से शुरू हुई। कई जगहों पर ईवीएम मशीनें काम नहीं करने और खराबी की शिकायत मिली है। बताया जा रहा है कि रायपुर दक्षिण, ग्रामीण और उत्तर सहित जांजगीर चांपा, कवर्धा जैसे इलाकों में मशीन खराबी की शिकायत मिली है। बताया जा रहा है कि अकेले रायपुर ग्रामीण में 21 से ज्यादा केद्रों में मशीने खराब होने के जानकारी मिली है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/5y0pB6UluHc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहेगा। रायपुर दक्षिण के दो बूथ 126 और 129 में ईवीएम खराब होने से मतदान रुका। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ सुब्रत साहू ने अपने परिवार के साथ रायपुर में वोट डाला। कलेक्टर पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए ओपी चौधरी ने खरसिया विधानसभा सीट से मतदान किया। रायगढ़ सीट पर राजीव नगर में वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की शिकायत।

दूसरे चरण की 72 सीटों में से 46 सामान्य के लिए, जबकि 9 एससी और 17 एसटी के लिए आरक्षित हैं। इसका फायदा बसपा और जोगी कांग्रेस को मिल सकता है। बसपा का दूसरे चरण की 20 से ज्यादा सीटों पर 2 फीसदी से लेकर 33 फीसदी तक जनाधार है। इनमें से 11 सीटें बिलासपुर संभाग की हैं। बिलासपुर संभाग में बसपा के प्रभाव वाली सीटों में चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, तखतपुर, जांजगीर, सारंगढ़, अकलतरा, सक्ती, बेलतरा, मस्तूरी और मुंगेली शामिल हैं। इसके अलावा इस संभाग में जनता कांग्रेस के प्रभाव वाली सीटों में मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, मस्तूरी और अकलतरा शामिल हैं।