छग-मप्र सहित 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, IBC24 के ऑनलाइन पोल से क्या निकले नतीजे | Exit Poll Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Mizoram, Telangana Exit Poll Updated Result

छग-मप्र सहित 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, IBC24 के ऑनलाइन पोल से क्या निकले नतीजे

छग-मप्र सहित 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, IBC24 के ऑनलाइन पोल से क्या निकले नतीजे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : December 7, 2018/12:39 pm IST

रायपुर। राजस्थान और तेलंगाना में मतदान खत्म होते ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आना शुरु हो गए हैं। मध्य प्रदेश में 230, छत्तीसगढ़ में 90, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई।

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए ibc24.in ने ऑनलाइन पोल करवाया था, जिसमें लोगों ने अपनी राय दी। ऑनलाइन पोल के मुताबिक मध्यप्रदेश में कांग्रेस बहुमत ला रही है जबकि बीजेपी 104 सीटें ला सकती है। वहीं छत्तीसगढ़ के ऑनलाइन पोल की बात करें तो लोगों की राय के मुताबिक यहां कांग्रेस सबसे बड़े दल के रुप में उभर रही है लेकिन बहुमत का आंकड़े से तीन सीटें पीछे दिख रही है, वहीं बीजेपी 36 सीट, जोगी कांग्रेस और गठबंधन 12 सीटें ला सकती है।

 
 

मध्यप्रदेश का ऑनलाइन पोल

ibc24.in

कांग्रेस- 50.53%   116 सीट

बीजेपी- 45.32%-  104 सीट

अन्य-  4.15%     10 सीट

छत्तीसगढ़ का ऑनलाइन पोल

ibc24.in

कांग्रेस- 46.52%   42 सीट

बीजेपी- 39.09%-  36 सीट

जोगी प्लस – 4.15%    12 सीट

छत्तीसगढ़

इंडिया टीवी / सीएनएक्स

बीजेपी- 42-50

कांग्रेस- 32-38

जेसीसीजे – 6-8

अन्य- 1- 3

मध्यप्रदेश

टाइम्स नाउ/ चाणक्य

बीजेपी – 126

कांग्रेस – 89

बीएसपी – 06

अन्य – 09

मध्यप्रदेश

आज तक/एक्सिस माइ इंडिया

बीजेपी – 102 -120

कांग्रेस – 104 – 122

अन्य – 04 -11

छत्तीसगढ़

न्यूज 24/ पेस मीडिया

कांग्रेस- 45-51

बीजेपी- 36-42

अन्य- 04 – 08

इस तरह देखें तो टाइम्स नाउ- सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार एक बार फिर बनती दिख रही है। इस एग्जिट पोल में बीजेपी को 126 सीटें, कांग्रेस और सहयोगियों को 89 सीटें, बीएसपी को 6 सीटें व अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान है।

वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माय एग्जिट पोल का अनुमान है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 104 से 122 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 102-120 सीटें मिल सकती है। इस तरह यहां कांग्रेस-भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है।

रिपब्लिक- सीवोटर के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 90-106, कांग्रेस को 110-126 और अन्य को 6-22 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है।

इधर इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में चौथी बार बीजेपी की सरकार बना सकती है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 42-50 सीटे, कांग्रेस को 32-38 सीटें, जनता कांग्रेस को 6-8 सीटें और अन्य को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है।

टाइम्स नाउ- सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है। इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को 105 सीटें, बीजेपी को 85 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को कुल 105 के आसपास सीट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं सत्तारुढ़ बीजेपी को इन चुनावों में 85 सीट मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। साथ-साथ सर्वे में अन्य के खाते में 9 सीट जाती दिख रही है।