चुनें 2018 के खास बॉलीवुड स्टाइल ब्लाउज | Fashion 2018:

चुनें 2018 के खास बॉलीवुड स्टाइल ब्लाउज

चुनें 2018 के खास बॉलीवुड स्टाइल ब्लाउज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 02:44 AM IST, Published Date : November 16, 2018/12:01 pm IST

आपके घर में शादी है और आप कुछ खास तरह की साड़ी में कहर ढाने की सोच रही हैं तो जरुरी है कि आप अपनी साड़ी से ज्यादा अपने ब्लाउज के कुछ खास डिजाइन पर ध्यान दें। आम तौर पर देखा जाता है कि इन दिनों लड़किया शादी के लहगें किराये पर ले लेती हैं लेकिन अगर आप जरा हट कर नज़र आना चाहेंगी तो आप अपने ब्लाउज जरूर तैयार करवाए और अपनी शादी के लहगें को दें नया लुक। इसलिए वेडिंग लहंगे या साड़ी के साथ ट्रेंडी व यूनिक डिजाइन्स के ब्लाउज ट्राई करें जो आपको गॉर्जियस दिखाने में मदद करेगा।

सिंपल राउंड नेक ब्लाउज
आप अगर थोड़ा पुराने लुक में नज़र आना चाहती हैं तो जरुरी है कि आप अपने लहगें के साथ राउंड नेक ब्लाउज तैयार करवाए। अगर आप सिंपल ब्लाउज में डिसेंट लुक चाहती है तो राउंड नेकललाइन ब्लाउज ट्राई करें। यह आपके वेडिंग लहंगे या साड़ी के साथ खूब जंचेगा।

स्ट्रैप ब्लाउज
इन दिनों साड़ी के साथ स्ट्रेप ब्लाऊज का फैशन हैं। अगर आप अपने वेडिंग कलेक्शन में कुछ नया रखना चाहती हैं तो स्ट्रैप शोल्डर वाला ब्लाउज भी सिलवा सकती है जो आपकी सेक्सी लुक देगा। इतना ही नहीं, साड़ी के साथ भी ब्लाउज का यह ट्रेंड चल रहा है।

शियर ब्लेक ब्लाउज डिजाइन्स

शियर ब्लेक ब्लाउज बहुत अधिक पसंद किये जाते हैं। वास्तव में इस तरह के ब्लाउज आपको बॉलीवुड लुक के साथ ही साथ ग्लैमरस लुक भी देते हैं।
ब्लाउज का फ्रंट हिस्सा आप चाहे जैसा भी रखें लेकिन शियर बेक आपको गर्लिश लुक देगी। शियर ब्लेक ब्लाउज के आइडिया आप बॉलीवुड की कई हसीनाओं से ले सकती है।

साइड टाई-अप ब्लाउज
साइड टाई-अप ब्लाउज यानी ब्लाउज के साइड पर बने बो स्टाइल। यह डिजाइनस भी आपको एलीगेंट लुक देगा।

पफ स्लीव्स ब्लाउज
कॉकलेट बेश या फिर वेडिंग में लहंगे के साथ आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती है तो पफ स्लीव्स ब्लाउज ट्राई करें। यह आपको मॉडर्न लुक देगा।

डीप वी-नेक ब्लाउज
डीप वी-नेक ब्लाउज का ट्रेंड भी इन दिनों खूब है जो भले ही सिंपल हो लेकिन सेक्सी लुक देता है।

फ शोल्डर ब्लाउज
करीना कपूर की तरह अपनी शादी के लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राई करें जो आपको मॉडर्न लुक देगा।

केप स्लीव्स ब्लाउज
यूनिक व ट्रेंडी फैशन फॉलो करना चाहती है तो शादी के लिए केप स्लीव्स ब्लाउज सिलवाएं। यह आपको काफी गॉर्जियस लुक देगा।

हेल्टर नेक ब्लाउज
अगर हेल्टर नेकल ब्लाउज सिलवा रही है तो उसके अपर पार्ट को शियर रखवाएं जो आपको स्टनिंग लुक देगा।

टैस्सल ब्लाउज
अगर लहंगा पर टैस्सल वर्क है तो ब्लाउज भी उसी थीम में सिलवाएं। ब्लाउज के नीचे वाले या उसकी स्लीव्स टैस्सल रखें।

 
Flowers