परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण’ | Film Review :

परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण’

परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण’

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 06:16 PM IST, Published Date : December 3, 2022/6:16 pm IST

स्टार कास्ट : जॉन अब्राहम, डायना पेंटी, बोमन ईरानी

निर्देशक : अभिषेक शर्मा 

निर्माता : जॉन अब्राहम

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण’ रिलीज हो गई. इस फिल्म को देखने के बाद हमें ये अहसास होगा की सिर्फ फिल्ड में रहने वाले लोग ही  हमारी रक्षा नहीं करते बल्कि लाइमलाइट में भी सेना के कुछ ऐसे लोग हैं जो देश की तरक्की में अपना योगदान दे रहे है। इस फिल्म को देखने के बाद आपको बहुत सी बातों को समझने का मौका मिलेगा। फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। अभिशेष वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म एक्शन ड्रामा से भरपूर है।

 

कहानी 1995 की उस घटना से शुरू होती है, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी अश्वत रैना (जॉन अब्राहम) एक मीटिंग में भारत को परमाणु संपन्न देश बनाने का प्रस्ताव रखते हैं. देशभक्ति रैना को विरासत में मिली है, लेकिन मीटिंग के अंदर अश्वत रैना के प्रस्ताव का मजाक उड़ाया जाता है. लेकिन इसी उपहास के बीच रैना का आइडिया चोरी हो जाता है. इसी दौरान विभिन्न आरोप लगाकर देशभक्त रैना को सस्पेंड कर दिया जाता है. फिल्म में एक मोड़ आता है और रैना की फिर से वापसी हो जाती है और इस बार परमाणु मिशन का दायित्व उसे ही सौंपा जाता है. रैना की कोशिशों से भी भारत परमाणु संपन्न देश बनता है. कुल मिलाकर यह फिल्म हर कसौटी पर खरी उतरती है. जब आप इसे देखकर सिनेमा हॉल से बाहर निकलेंगे तो कहीं ना कहीं आपके मन में देशप्रेम हिलोरे जरूर मार रहा होगा. 

 

वेब डेस्क IBC24