फ्लिपकार्ट के खिलाफ मशहूर शू कंपनी पहुंची अदालत, ये है मामला | Flipkart Court Case :

फ्लिपकार्ट के खिलाफ मशहूर शू कंपनी पहुंची अदालत, ये है मामला

फ्लिपकार्ट के खिलाफ मशहूर शू कंपनी पहुंची अदालत, ये है मामला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : June 8, 2018/11:28 am IST

मुंबई। एक मशहूर जुता कंपनी के ब्रांड नेम से मिलते जुलते ब्रांड के उत्पाद बेचने के चलते फ्लिपकार्ट को अब अदालत में खिंचा गया है। फेमस शू ब्रांड मेट्रो फ्लिपकार्ट के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में केस कर दिया है। शू कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर मेट्रोनॉट नाम के प्राइवेट ब्रैंड के सामान बेचने के खिलाफ याचिका दायर की है।

मेट्रो के मुताबिक फ्लिपकार्ट मेट्रोनॉट के नाम से जूतों के साथ-साथ अन्य उत्पाद भी बेच रहा है। मेट्रो ने इसे ट्रेडमार्क के उल्लंघन का मामला बताया है।

यह भी पढ़ें : रमन ने ली भाजपा संगठन की बैठक, पीएम की सभा में दो लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य

मंगलवार को दायर हुए इस केस पर फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता का कहना है कि, ‘हमें ऐसे किसी भी मामले की जानकारी नहीं है। अगर इससे संबंधित नोटिस हमें जूडिशल अथॉरिटी से मिलता है तो हम कंपनी के हितों को ध्यान में रखकर आगे कदम उठाएंगे

बता दें कि फ्लिपकार्ट ने पिछले वर्ष मेट्रोनॉट नाम से फैशन और एसेसरीज़ सीरीज पेश की थी। अभी भी इसी नाम से फ्लिपकार्ट पर पुरूषों की जीन्स, वॉलिट, टी-शर्ट्स, सनग्लासेज बेल्ट आदि बेचे जा रहे हैं।

वेब डेस्क, IBC24