गौतम गंभीर ने लिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास, कहा- ये जीवन का सबसे मुश्किल फैसला | Gautam Gambhir retires from all formats of cricket

गौतम गंभीर ने लिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास, कहा- ये जीवन का सबसे मुश्किल फैसला

गौतम गंभीर ने लिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास, कहा- ये जीवन का सबसे मुश्किल फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : December 4, 2018/2:56 pm IST

नई दिल्ली। बाएं हाथ के भारतीय बैट्समैन गौतम गंभीर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट और आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है। वे लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे। नवंबर 2016 में गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जबकि आखिरी वनडे जनवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ और पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर 2012 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि ये जीवन का सबसे मुश्किल फैसला था। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दिनों से लग रहा था कि इसका समय आ गया है। उन्होंने अपने करियर में मदद करने वालों को धन्यवाद दिया है। गंभीर ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से की थी। नवंबर 2004 में उन्होंने मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। जबकि साल 2007 में आयोजित आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया।

37 वर्षीय गौतम गंभीर ने इंटरनेशनल करियर में कुल 10,324 रन बनाए हैं। गंभीर ने कुल 58 टेस्ट मैचों में 9 शतकों की मदद से 4,254 रन बनाए हैं। वनडे में गंभीर के नाम 147 वनडे मैचों में 5238 रन दर्ज हैं। इसमें 11 शतक और 54 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। जबकि 37 टी-20 मैचों में उन्होंने 7 हाफ सेंचुरी की मदद से 932 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : ईवीएम पर चल रहे विवाद के बीच हाईकोर्ट में याचिका दायर, जताई छेड़छाड़ की आशंका 

गंभीर साल 2009 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचे थे। उन्हें 2008 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था। वे आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। गंभीर ने इसी माह दिल्ली डेयरडेविल की कप्तानी छोड़ दी थी।