हेमंत कटारे ब्लैकमेलिंग मामले में फरार विक्रमजीत ने किया सरेंडर | Hemant Ktare Blackmailing Case:

हेमंत कटारे ब्लैकमेलिंग मामले में फरार विक्रमजीत ने किया सरेंडर

हेमंत कटारे ब्लैकमेलिंग मामले में फरार विक्रमजीत ने किया सरेंडर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : May 9, 2018/11:16 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के चर्चित हेमंत कटारे ब्लैकमेलिंग मामले में फरार विक्रमजीत ने सरेंडर कर दिया है। ब्लैकमेलिंग में विक्रमजीत का भी नाम शामिल है। विक्रमजीत ने भोपाल अदालत में सरेंडर किया है। कुछ ही देर में कोर्ट विक्रमजीत पर फैसला सुनाएगी। 

ये भी पढ़ें- सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

ये भी पढ़ें- राहुल के मंच साझा करेंगे गोंगपा के मरकाम, राजगोपाल को भी लाने की तैयारी, कांग्रेस ने झोंकी ताकत

पुलिस विक्रमजीत के लिए तीन दिन की रिमांड मांगी है।  विक्रमजीत का मोबाइल जब्त कर पुलिस वाइस सैंपल जुटाइगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने हेमंत कटारे मामले में सरकार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।  

मध्यप्रदेश में चर्चित हनीट्रैप का मामला छुपाछुपी का खेल बन गई है, मामले के आरोपी कभी फरार हो जाते हैं तो कभी सामने आ जाते हैं. पुलिस भी अब इस मामले को जल्द सुलझाने का मूड बना चुकी है. ब्लैकमेलिंग मामले में फरार कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे और विक्रमजीत पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित किया गया है. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24