कोहली और एंपायर से उलझने के दोषी पाए गए एंडरसन, आईसीसी ने दी ये सजा | ICC Fines On Anderson :

कोहली और एंपायर से उलझने के दोषी पाए गए एंडरसन, आईसीसी ने दी ये सजा

कोहली और एंपायर से उलझने के दोषी पाए गए एंडरसन, आईसीसी ने दी ये सजा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : September 9, 2018/1:47 pm IST

लंदन। इंग्लैंड के पेस बॉलर जेम्स एंडरसन पर भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अंपायर के फैसले का विरोध करने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया हैआईसीसी के अनुसार जुर्माने के अलावा एंडरसन के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया

यह घटना यह घटना भारतीय पारी के 29वें ओवर के दौरान हुई, जब भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की असफल अपील पर डीआरएस के बाद उन्हें अंपायर कुमार धर्मसेना से अपनी कैप छीनते हुए और एग्रेसिव लहजे से बात करते हुए देखा गया। यही नहीं बल्कि खेल के दौरान एंडरसन ने विराट को स्लेजिंग के जरिए परेशान करने की कोशिश की एंडरसन ने इसके बाद विराट को कुछ कहा। इसके अगली गेंद पर एंडरसन लाइन से भटक गए और विराट ने एक चौका जमा दिया।

यह भी पढ़ें : 2 अक्टूबर को ट्रेनों में मिलेगा सिर्फ वेजिटेरियन, जानिए वजह

इसके बाद ओवर खत्म होने के बाद एंडरसन गुस्से में नजर आए और अंपायर से कहा कि आपको आउट दे देना चाहिए था। एंडरसन की यह बात शायद धर्मसेना को पसंद नहीं आई इसलिए उन्होंने कप्तान जो रूट को बुलाया इन सबके बाद एंडरसन शांत हुए

आईसीसी ने एंडरसन को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों को सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आचार संहिता के नियम 2.1.5 के उल्लंघन का दोषी पाया। यह नियम अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले के प्रति विरोध जताने से संबंधित है। हालांकि इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने अपना अपराध और आईसीसी की दी हुई सजा को स्वीकार कर लिया है यह आरोप मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और जोएल विल्सन, तीसरे अंपायर ब्रूस आक्सेनफोर्ड और चौथे अंपायर टिम रोबिनसन ने लगाए थे

वेब डेस्क, IBC24