भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर बनाए 191 रन | India-Australia 1st Test, 2nd day, Australia 191 runs at 7 wickets

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर बनाए 191 रन

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर बनाए 191 रन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : December 7, 2018/9:48 am IST

एडिलेड। भारत और आस्ट्रेलिया के बीचे खेला जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर 191 रन बनाए। ट्रेविस हेड 61 और मिशेल स्टार्क 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 250 रन बनाए हैं। मेजबान टीम मेहमान भारत की ओर से बनाए गए पहली पारी के स्कोर के आधार पर 59 रन पीछे है।

पहले दिन  9 विकेट गंवाकर 250 रन बनाने वाली भारतीय टीम दूसरे दिन कोई रन नहीं बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, और नाथन ल्योन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। हालांकि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने निराशाजनक शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका एरोन फिंच के विकेट के रुप में लगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

पहले सत्र में भारत को दो विकेट मिले वहीं, दूसरे सत्र में भी भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा। तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाए, लेकिन बल्लेबाजों ने रन रेट बनाए रखा। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सत्र में पीटर हैंडस्कॉब (34), टिम पेन (5) और पैट कमिंस (10) के रूप में तीन विकेट खोए। ट्रेविस हेड (61) के अलावा कोई भी ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें : जगदलपुर स्ट्रॉन्ग रुम की घटना के बाद कांग्रेस आक्रामक, कहा- ईएवीम से छेड़छाड़ की साजिश का जीता-जागता सबूत 

दूसरे दिन भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रहे। उन्होंने तीन विकेट झटके जबकि इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए।

 
Flowers