भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, पहले दिन टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर बनाए 250 रन | India-Australia 1st Test, first day Team India scored 250 runs losing 9 wickets

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, पहले दिन टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर बनाए 250 रन

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, पहले दिन टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर बनाए 250 रन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : December 6, 2018/8:18 am IST

एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले दिन खेल खत्म होते तक 9 विकेट खोकर 250 रन बनाए। एडिलेट के मैदान में खेले जा रहे इस मैच में पहले दिन स्टंप्स के समय मोहम्मद शमी (6) क्रीज पर थे। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स का सामने करते हुए टेस्ट में अपना 16वां शतक जड़ा। पुजारा 123 रन बनाकर आउट हुए।

चेतेश्वर पुजारा ने ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को झेलते हुए भारत को 250 रनों के पार ले गए। चेतेश्वर का ऑस्ट्रेलिया में यह पहला टेस्ट शतक है। भारत की शुरुआत ही बेहद खराब रही। भारत ने एक समय 41 रनों पर ही अपने चार शुरुआती बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन पुजारा ने रोहित शर्मा (37), ऋषभ पंत (25) और रविचंद्रन अश्विन (25) के साथ मिलकर न सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ाया। भारत के लिए पुजारा के अलावा, रोहित शर्मा ने 37 और ऋषभ पंत तथा रविचंद्रन अश्विन ने 25-25 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टॉर्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लियोन ने दो-दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें : मतगणना को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस, वीवीपैट से गणना कराए जाने की मांग, सुनवाई 10 दिसंबर को 

इससे पहले भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं रोहित शर्मा अंतिम-11 में जगह बनाने में कामयाब रहे। हनुमा विहारी को बाहर बैठना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस हैरिस ने टेस्ट पदार्पण किया।