iPhone खरीदने जा रहे हैं ..तो ठहरिए.. कम हो सकते हैं पुराने मॉडल्स के दाम | Iphone Apple Plans:

iPhone खरीदने जा रहे हैं ..तो ठहरिए.. कम हो सकते हैं पुराने मॉडल्स के दाम

iPhone खरीदने जा रहे हैं ..तो ठहरिए.. कम हो सकते हैं पुराने मॉडल्स के दाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:25 AM IST, Published Date : September 12, 2018/11:24 am IST

नई दिल्ली। आप आईफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जरा ठहर जाइए क्योंकि एपल अपने तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। जिससे पुराने मॉडल्स के दाम कम हो सकते हैं। पिछली बार आईफोन 8 और 8 प्लस की लॉन्चिंग के बाद आईफोन-6, 6s, 7 और 7 प्लस के दाम कंपनी ने 7200 रुपए तक कम किए थे। 

एपल अपने तीन नए आईफोन को लॉन्च करेगा जहां ये कहा जा रहा है कि फोन आईफोन X प्लस, आईफोन XS और 6.1 इंच वाला LCD मॉडल आईफोन होगा। फोन को स्टीव जॉब्स थिऐटर में लॉन्च किया जाएगा।

iPhone XS में 5.8 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले, iPhone XS+ में 6.5 इंच की ओएलईडी स्क्रीन और iPhone XC में 6.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले हो सकती है। तीनों हैंडसेट्स में नॉच डिस्प्ले, फेसआईडी सपॉर्ट और कंपनी का लेटेस्ट ए12 प्रोसेसर हो सकता है। वहीं तीनों ही डिवाइस 64 जीबी और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट में पेश किए जा सकते हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24