जेलों को हाईटेक बनाने की कवायद, कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक फेंसिंग में खर्च होंगे सात करोड़ | Jail to be HiTech

जेलों को हाईटेक बनाने की कवायद, कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक फेंसिंग में खर्च होंगे सात करोड़

जेलों को हाईटेक बनाने की कवायद, कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक फेंसिंग में खर्च होंगे सात करोड़

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : December 6, 2018/8:14 am IST

ग्वालियर। ग्वालियर की सेंट्रल जेल के आस्मिक निरीक्षण पर आए जेल एडीजी गाजीराम मीणा कहा है कि मध्य प्रदेश की जेलों की सुरक्षा को कैसे और हाईटेक बनाया जाए। इसको लेकर मंथन का दौर शुरू होने जा रहा है। जनवरी के सेकेंड वीक में ऑल इंडिया डीजी कॉफ्रेंस भोपाल में आयोजित की जाने वाली है।

पढ़ें- नए विधायकों के लिए आवास की कमी, 43 विधायकों को खाली करने का नोटिस

जिसमें देशभर के डीजी और जेल डीजी के साथ-साथ सुरक्षा विशेषज्ञ शामिल होगें। जो सेंट्रल जेल, जिला और उपजेलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए सिरे से मंथन करेंगे। गाजीराम मीणा ने बताया कि प्रदेश की जेलों में इलेक्ट्रोनिक फेंसिग तो की जा रही है, साथ ही 7 करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश की सभी जेलों को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ा जा रहा है।

पढ़ें- भारत में हुई ठगी का पता लगाने आ सकती है एफबीआई

जिससे भोपाल में बैठकर भी जेलों की स्थिति पर नजर रखी जा सकें। इसके साथ ही राजधानी की सेंट्रल जेल में बन रही हाई सिक्योरिटी अंडा सेल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। खूंखार बंदियों और सिमी के आतंकियों को जनवरी में इसमें शिफ्ट कर दिया जाएगा। अंडा सेल में वर्तमान में टॉवर, सीसीटीवी कैमरे, बिजली फिटिंग का ही काम बकाया है।

 
Flowers