केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दें तो 2019 में भाजपा के लिए मांगूंगा वोट | Kejriwal Statement :

केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दें तो 2019 में भाजपा के लिए मांगूंगा वोट

केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दें तो 2019 में भाजपा के लिए मांगूंगा वोट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : June 11, 2018/4:21 pm IST

नई दिल्ली। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार 2019 से पहले दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दे देती है तो वह भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर दिल्ली की जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील करेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं, अगर 2019 चुनाव से पहले दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाता है तो यकीन दिलाता हूं कि दिल्ली का हर वोट तुम्हारे पक्ष में जाएगा, मैं तुम्हारे लिए प्रचार करूंगा। अगर तुम ऐसा नहीं करते तो दिल्लीवासी अपने-अपने घर के बाहर बीजेपी दिल्ली छोड़ोका बोर्ड लगाएंगे’।

यह भी पढ़ें : संविलियन एक, फायदे अनेक! देखिए बड़ी बहस

बता दें कि केजरीवाल सरकार लगातार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की कोशिश में है। इस मामले में पार्टी केंद्र सरकार पर आरोप लगाती आ रही है कि केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण दिल्ली सरकार के कामों में बाधा डाली जा रही है। साथ ही छोटे-छोटे कामों के लिए दिल्ली के लोगों को परेशान किया जा रहा है।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers