मलेशिया की पहल, भारत चाहे तो जाकिर नाइक का प्रत्यर्पण संभव | Malaysia's initiative, If India wants Zakir Naik's extradition possible

मलेशिया की पहल, भारत चाहे तो जाकिर नाइक का प्रत्यर्पण संभव

मलेशिया की पहल, भारत चाहे तो जाकिर नाइक का प्रत्यर्पण संभव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : November 8, 2017/3:28 pm IST

 

भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को लेकर बुधवार को मलेशिया के उप प्रधानमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, कि अगर भारत जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिए आवेदन देता है तो हम उसे भारत को सौंप देंगे।

‘मर्द’ भी कर सकेंगे गर्भ धारण

मलेशिया की तरफ से यह बयान उस समय आया है जब भारत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने हालही में जाकिर नायक के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक आवेदन देने की बात कही है। मलेशिया के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अहमद जाहिद हमीदी ने वहां की संसद में सवालों के जवाब देते हुए कहा कि हमें अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है लेकिन अगर भारत “म्यूचुअल लीगल असिस्टेन्स” के तहत आवेदन करता है तो हमें जाकिर नाइक को भारत को सौंपने में कोई हर्ज नहीं है। 

अमरीकी ट्रांसजैंडर ने वर्जीनिया चुनाव में जीत हासिल की

लेकिन उन्होंने जाकिर की परमानेंट रेजिडेंसी खत्म करने से यह कहते हुए मना कर दिया की मलेशिया कानून के तहत उनपर कोई अपराध नहीं है। 

 

अमन वर्मा, IBC24

 
Flowers