नक्सलियों ने सुकमा में किया आईईडी ब्लास्ट, 1 जवान शहीद, 2 घायल | Maoists blast IED in Sukma

नक्सलियों ने सुकमा में किया आईईडी ब्लास्ट, 1 जवान शहीद, 2 घायल

नक्सलियों ने सुकमा में किया आईईडी ब्लास्ट, 1 जवान शहीद, 2 घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : November 18, 2018/9:53 am IST

सुकमा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पूर्व नक्सलियों ने रविवार को आईईडी ब्लास्ट किया है। नक्सलियों ने ये ब्लास्ट भेज्जी के एलाड़मड़गु इलाके में किया। इस धमाके में डीआरजी का एक घायल जवान शहीद हो गया जबकि 2 जवान घायल हो गए।

एसपी अभिषेक मीना ने ब्लास्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवानों को घायलों को जंगल से निकालने की क़वायद जारी है। इससे पहले नक्सलियों ने 14 नवंबर को भी आईईडी ब्लास्ट किया था। इस ब्लास्ट में बीएसएफ जवान समेत कुछ स्थानीय नागरिक भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ये धमाका बीजापुर से 7 किलोमीटर दूर बीजापुर घट्टी में किया गया था। इसमें चार बीएसएफ जवान, एक डीआरजी व एक नागरिक ज़ख्मी हुए थे।

यह भी पढ़ें : महिला टी20 वर्ल्ड कप, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया 

बता दें कि नक्सलियों ने पहले चरण के मतदान से पूर्व भी बस्तर में आईईडी ब्लास्ट किया था। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है जबकि मतगणना 11 दिसंबर को होनी है।