मोदी का भिलाई दौरा, ऐसा रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम | Modi CG Tour:

मोदी का भिलाई दौरा, ऐसा रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मोदी का भिलाई दौरा, ऐसा रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : June 8, 2018/6:57 am IST

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को भिलाई दौर पर आएंगे। यहां वो IIT के नए भवन का आधार रखेंगे । प्रधानमंत्री भिलाई स्टील प्लांट को भी कई सौगात देंगे। पीएम मोदी यहां बीएसपी के एक्स्पांशन का शुभारंभ करेंगे।

ये भी पढ़ें- हाईपावर रिपोर्ट पर फैसला 14 के बाद संभव, संविलियन के लिए ऐसा हो सकता है पैटर्न, पढ़िए पूरी खबर

पीएम मोदी सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से रवाना होकर प्रधानमंत्री 11 बजे भिलाई पहुंचेंगे। यहां से 11 बजकर 10 मिनट पर मोदी कार के जरिए भिलाई स्टील प्लांट के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी यहां पैदल घूमते हुए प्लांट का अवलोकन का करेंगे। 

ये भी पढ़ें- रायपुर को मिलेगा नया स्टेडियम,एक साथ ठहर सकेंगे 168 खिलाड़ी, डॉरमेटरी और कैफेटेरिया की सुविधा

बीएसपी प्लांट का अवलोकन करने के बाद प्रधानमंत्री से 11 बजकर 40 मिनट में यहां से रवाना होकर 11 बजकर 50 मिनट पर जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां मोदीजी जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद पीएम मोदी सीधे रायपुर पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

ये भी पढ़ें- दो महीने में मोदी का दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा, रमन कसेंगे तैयारियों की कसौटी

आपको बतांदे पीएम मोदी का ये दो महीनें में छत्तीसगढ़ का दूसरा दौरा है। इससे पहले मोदी बीजापुर के जांगला दौरे पर थे। जहां से उन्होंने आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया था। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24