मोटोरोला के दो नए मॉडल मोटो-जी6 और मोटो जी-6 प्ले लॉन्च, जानिए क्या हैं खासियतें | Moto G 6 Price:

मोटोरोला के दो नए मॉडल मोटो-जी6 और मोटो जी-6 प्ले लॉन्च, जानिए क्या हैं खासियतें

मोटोरोला के दो नए मॉडल मोटो-जी6 और मोटो जी-6 प्ले लॉन्च, जानिए क्या हैं खासियतें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 05:52 AM IST, Published Date : June 4, 2018/11:57 am IST

नई दिल्ली।  आ गया मोटो-जी6 और मोटो जी-6 प्ले। जी हां!  मोटोरोला  ने अपने दोनों स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। याद हो तो कुछ समय पहले मोटो ने ग्लोबल मार्केट में  मोटो जी-6 प्लस को लॉन्च किया था, फिलहाल इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। 

बता दें कि मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले लंबे डिस्प्ले दिए गए हैं। आप इस डिस्प्ले को मोटो विजन डिस्प्ले के नाम से जान सकते हैं, क्योंकि मोटोरोला ने अपने इस डिस्प्ले को यही नाम दिया है। इसमें आईपीएस पैनल का इस्तेमाल हुआ है।  मोटो जी-6 एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया और मोटो जी6 प्ले फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। इसके अलावा दोनों फोन मोटो हब में भी उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें : ‘संपर्क फॉर समर्थन’- बाबा रामदेव से मिले अमित शाह, जानिए क्या बात हुई

—क्या होगी कीमत

अगर बात की जाए कीमत की तो  3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले मोटो जी -6 की और मोटो जी-6 प्ले की कीमत भारतीय बाजार में 13,999 ₹ रखी गई है। वहीं,  4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 15,999 ₹  है।

—मोटो जी-6 और मोटो जी-6 प्ले की खासियतें

  1. मोटो जी-6 में 5.7 इंच की मैक्स विज़न आईपीएस स्क्रीन में  फुल एचडी प्लस (1080×2160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है।
  2. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर 
  3. सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़  
  4. रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी या 4 जीबी।
  5. डुअल सिम 
  6. डुअल रियर कैमरा सेटअप ( प्राइमरी सेंसर 12 और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल )

 

वेब डेस्कIBC24