एमपी कैडर के ओपी रावत होंगे मुख्य चुनाव आयुक्त | MP cadre OP Rawat will be Chief Election Commissioner

एमपी कैडर के ओपी रावत होंगे मुख्य चुनाव आयुक्त

एमपी कैडर के ओपी रावत होंगे मुख्य चुनाव आयुक्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : January 4, 2018/2:32 pm IST

मध्य्प्रदेश कैडर की  स्नेहलता श्रीवास्तव के बाद  एक और सीनियर अफसर को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. जिसके तहत एमपी कैडर के 1977 बैच के आईएएस अफसर ओपी रावत देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. ज्ञात हो कि ओपी रावत 23 जनवरी को पद ग्रहण करेंगे. 

 ये भी पढ़े – शिक्षाकर्मी और डायरेक्टर पंचायत की बैठक में वेतन प्रमोशन और तबादला पर हुई बात

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति इसी महीने रिटायर हो रहे हैं. अब उनकी जगह सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त ओपी रावत इस जिम्मेदारी को संभालेंगे.एमपी कैडर से चुनाव आयुक्त के अहम पद तक पहुंचने वाले ओपी रावत पहले अफसर होंगे. उनका कार्यकाल 11 महीने का रहेगा. दिसंबर 2018 में रिटायर होने के पहले उनके कार्यकाल में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के अलावा पूर्वोत्तर के कई राज्यों में चुनाव होंगे जिसकी जिम्मेदारी श्री रावत के हाथ में ही होगी।