एक दिन में 1007 विमान परिचालन का बनाया मुंबई एयरपोर्ट ने रिकॉर्ड | Mumbai International Airport record aircraft movements in a day

एक दिन में 1007 विमान परिचालन का बनाया मुंबई एयरपोर्ट ने रिकॉर्ड

एक दिन में 1007 विमान परिचालन का बनाया मुंबई एयरपोर्ट ने रिकॉर्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : December 10, 2018/12:03 pm IST

मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने आज नया इतिहास दर्ज करवा लिया है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने आंकड़े की पुष्टि करते हुए बताया है कि शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट से कुल एक हजार सात उड़ानों का परिचालन किया गया है।यह अब तक के रिकॉर्ड 1003 उड़ानों के परिचालन का टुटा है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Mumbai International Airport Limited (MIAL): Yesterday we broke the last record of 1003 aircraft movements in a day, by doing 1004 aircraft movements in a day.</p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1071740774214070273?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 9, 2018</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बताया जा रहा है कि इतनी ज्यादा उड़ानों का संचालन एक दिन में हुआ उसकी खास वजह उदयपुर में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के प्री वेडिंग सेरेमनी कार्यक्रम में शरीक होने वाले गेस्टों के कारण भी हो सकती है।

यहां ये जानना जरुरी है कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की प्री वेडिंग सेरेमनी शुक्रवार से शुरू हुआ था। इसमें शरीक होने के लिए कई राजनेता, उद्योगपति और फिल्मी हस्तियों ने मुंबई से उदयपुर के लिए प्राइवेट विमान से उड़ान भरी थी जिसके कारण मुंबई एयरपोर्ट ने यह इतिहास दर्ज किया है।