लॉन्च हुआ ओप्पो नया स्मार्ट फोन 'फाइंड एक्स'... ये हैं मुख्य बातें. | Oppo Find X Review:

लॉन्च हुआ ओप्पो नया स्मार्ट फोन ‘फाइंड एक्स’… ये हैं मुख्य बातें.

लॉन्च हुआ ओप्पो नया स्मार्ट फोन 'फाइंड एक्स'... ये हैं मुख्य बातें.

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 04:18 AM IST, Published Date : July 12, 2018/2:18 pm IST

नई दिल्ली। भारतीय  मार्केट में अपनी धाक जमाने के लिए ओप्पो ने  आखिरकार अपना नया स्मार्ट फोन  ‘ओप्पो फाइंड एक्स’ भारत में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो फाइंड एक्स की सबसे खास बात ये  है कि कंपनी ने इसमें एक  स्लाइडर कैमरा दिया है  जो कैमरा ऐप में जाने पर अपने आप बाहर निकल आता है। इस पॉप-अप कैमरे में फ्रंट व रियर कैमरे मौज़ूद हैं। बता दें कि ओप्पो फाइंड एक्स की कीमत 59,990 रुपये है, वहीं ये स्मार्ट फोन फोन 3 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

पढ़ें- थानेदार ने भाजपा नेता का काटा चालान, रौब पर भारी पड़ी खाकी .. देखें वीडियो

ओप्पो फाइंड X के स्पेसिफिकेशंस 

ओप्पो फाइंड एक्स में 6.4 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है।  

फोन में कर्व्ड ग्लास वाले किनारे हैं।

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है।

स्मार्ट फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।

फोन में 3,730 एमएएच बैटरी है जो ओप्पो की VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है।

 फाइंड X ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। 

पढ़ें- भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव, बीच पानी में धरने पर बैठे महापौर

मुख्य बात

फोन में 4G वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स  भी दिए गए हैं।

वेब डेस्क, IBC24