बी.एस.सी. कृषि में डिप्लोमा हेतु प्रवेश परीक्षा (पी.ए.टी. 2018) के ऑनलाइन आवेदन शुरू | PAT 2018:

बी.एस.सी. कृषि में डिप्लोमा हेतु प्रवेश परीक्षा (पी.ए.टी. 2018) के ऑनलाइन आवेदन शुरू

बी.एस.सी. कृषि में डिप्लोमा हेतु प्रवेश परीक्षा (पी.ए.टी. 2018) के ऑनलाइन आवेदन शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : April 11, 2018/6:22 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली बी.एस.सी.-कृषि एवं बी.एस.सी.-उद्यानिकी और पशुपालन में डिप्लोमा हेतु प्रवेश परीक्षा पी.ए.टी.-2018 के ऑनलाइन आवेदन आज 10 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 3 मई 2018 निर्धारित की गई है.

    व्यापंम के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 27 जिला मुख्यालयों में 31 मई 2018 को पूर्वान्ह 10 बजे से 1.15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की विधि, प्रवेश नियम, विभागीय नियम एवं पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन व्यापमं की वेबसाईट सीजीव्यापमं डॉट च्वाईस डॉट जीओव्ही डॉट इन (www.cgvyapam.choice.gov.in ) पर किया जा सकता है।

web team IBC24

 

 
Flowers