कबीरधाम में सीएम रमन ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों की ली खबर | Problems of people heard by CM in LokSuraj campaign

कबीरधाम में सीएम रमन ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों की ली खबर

कबीरधाम में सीएम रमन ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों की ली खबर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : March 30, 2018/7:39 am IST

छत्तीसगढ़ में लोक सुराज अभियान का आज तीसरा चरण है. सीएम रमन शुक्रवार को कबीरधाम के खैलटुकरी में आयोजित समाधान शिविर में शामिल होकर ग्रामीणों के समस्याएं के निराकरण की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली. लोगों के अधूरे कामों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- मार्च में 40 पार पहुंचा पारा, लोगों को कुलर-एसी का सहारा

सीएम ने अधिकारियों को साफ-साफ निर्देश दिए हैं कि वो तय समय सीमा में लोगों के अधूरे कामों को पूरा करें.

 

 

सीएम रमन सिंह आज राजधानी रायपुर, धमतरी और बलौदाबाजार जिले की संयुक्त समीक्षा करेंगे. तीसरे चरण के इस अभियान का शनिवार को समापन होगा. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers