छत्तीसगढ़ में रेल हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के 5 डब्बे | Rail accident in Chhattisgarh, 5 coaches derailed

छत्तीसगढ़ में रेल हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के 5 डब्बे

छत्तीसगढ़ में रेल हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के 5 डब्बे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : December 7, 2017/10:38 am IST

जगदलपुर। किरंदुल से लौह अयस्क ले जा रही मालगाड़ी ओडिशा के दामनजोड़ी स्टेशन के नजदीक देर रात दुर्घटना ग्रस्त हो गई, घटना में ट्रेन के 5 डब्बे पटरी से उतर गये, किरंदुल रायगड़ा रेलमार्ग पर इस हादसे की वजह से जगदलपुर को आने वाली ट्रेन और मालगाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं, अगले 12 घंटों के लिए रात्री ट्रेनों का परिचालन इस मार्ग में बंद कर दिया गया हैं,

रेल्वे की टीम लाईन दुरूस्त करने की कोशिश कर रही हैं, घटना के बाद सुबह समलेश्वरी एक्सप्रेस को जगदलपुर में ही रोक दिया गया, जबकि विशाखापटनम-जगदलपुर हीराखण्ड एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ हैं।

रेल समारोह में फूलों के बुके से स्वागत पर बैन

इस हादसे की वजह से रेल्वे को करोड़ रू. के नुकसान होने की आशंका हैं, पहले ही किरंदुल विशाखापटनम के बीच रेल पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से ट्रेनों का आवागमन किरंदुल-कोत्तावल्सा मार्ग की जगह किरंदुल-रायगढ़ा मार्ग से किया जा रहा है।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers