राजस्थान विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी सूची, वसुंधरा के खिलाफ मानवेंद्र सिंह, बीजेपी की तीसरी लिस्ट, देखिए कौन कहां से | Rajsthan Congress Candidate List

राजस्थान विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी सूची, वसुंधरा के खिलाफ मानवेंद्र सिंह, बीजेपी की तीसरी लिस्ट, देखिए कौन कहां से

राजस्थान विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी सूची, वसुंधरा के खिलाफ मानवेंद्र सिंह, बीजेपी की तीसरी लिस्ट, देखिए कौन कहां से

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : November 17, 2018/9:16 am IST

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 32 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। इसी के साथ कुल 200 सीटों में से 184 उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी ने कर दी है। पहली सूची में 152 प्रत्याशियों को टिकट दी गई थी। वहीं भाजपा ने भी शनिवार को 8 उम्मीदवारों वाली अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है।

कांग्रेस ने इस सूची में बीजेपी के बड़े नेता रहे जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह को झालावाड़ की झालरापाटन सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर बीजेपी से खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। ऐसे में अब यह सीट राजस्थान की सबसे दिलचस्प चुनावी सीट हो गई है। 

यह भी पढ़ें : मालदीव के नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे प्रधानमंत्री 

बता दें कि मानवेंद्र सिंह सितंबर माह में ही बाड़मेर में आयोजित एक रैली में ‘एक ही भूल, कमल का फूल’ कहते हुए कांग्रेस में शामिल हुए थे। कांग्रेस की दूसरी सूची में विराटनगर से इंद्राज गुर्जर, फुलेरा से विद्याधर चौधरी, हवा महल से महेश जोशी, डीग से विश्वेंद्र सिंह को टिकट दी गई है। इसके अलावा बूंदी से हरिमोहन शर्मा, अलवर शहर से श्वेता सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है।

इधर भाजपा ने भी अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। इसके तहत करनपुर से सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, जमवा रामदढ़ (एसटी) से हेंद्र पाल मीणा, तिजारा से संदीप दायमा, बानसूर से महेंद्र यादव, थानागाजी से रोहिताश शर्मा, बांदीकुई से रामकिशोर सैनी, सवाई माधोपुर से आशा मीणा और निवाई (एससी)          से रामसहाय मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है।

 

 

 
Flowers