लोकसुराज के तहत सुकमा पहुंचे रमन सिंह ने बाईक से किया सड़क का निरीक्षण | Raman Singh reached Sukma under LokSuraj

लोकसुराज के तहत सुकमा पहुंचे रमन सिंह ने बाईक से किया सड़क का निरीक्षण

लोकसुराज के तहत सुकमा पहुंचे रमन सिंह ने बाईक से किया सड़क का निरीक्षण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : March 11, 2018/1:45 pm IST

सुकमा। लोकसुराज के तहत राज्य के मुख्या डॉ रमन सिंह सुकमा जिले के इंजरम जहां एन एच 30 का निरक्षण कर भेज्जी इंजरम मार्ग का लोकार्पण किया साथ ही सड़क का नाम 11 मार्च को सड़क सुरक्षा में शहीद हुए जवान जगजीत सिंह के नाम पर रखा। उसके पश्चात शहीद परिवारों के साथ सी आर पी एफ 219 के मुख्यालय में भोजन किया जिसके जिसके बाद मुख्यमंत्री सभा स्थल पहंुचे और ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए तीन घोषणाएं की जिसमें इंजरम एक किलोमीटर सीसी सड़क 50 लाख, मिनी स्टेडियम साथ ही चार किलोमीटर आसिरगुडा सड़क के कामों की स्वीकृति दी उसके पश्चात मुख्यमंत्री ने मोटरसाइकिल से सड़क का निरिक्षण किया। जहाँ से सीएम का काफिला हेलीपेड के लिए रवाना हुआ जहां से हेलीकाप्टर से दंतेवाड़ा रवाना हो गए इस दौरान वन मंत्री महेश गागड़ा भी सीएम के साथ मौजूद थे एंव अन्य अफसर भी मौजूद रहे। 

साथियों की मौत का बदला लेने की फिराक में नक्सली, इन जिलों में हो सकती है बड़ी वारदात

आपको बता दें कि बीते साल इसी दिन कोत्ताचेरू में नक्सली हमला हुआ था, जिसमे सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था जिसमें सीआरपीफए के 12 जवान शहीद हुए थे। ठीक एक वर्ष बाद हमले की बरसी पर मुख्यमंत्री सीआरपीएफ 219वीं बटालियन के मुख्यालय पहुँचे जहाँ जवानों के साथ भोजन भी किया इस दौरान सीआरपीएफ 219वीं बटालियन के कमांडेट राजकुमार निगम भी मौजूद थे। शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह बाईक से नक्सलगढ़ की सड़कों का निरिक्षण करने पहुँचे जहाँ से उन्होंने एक संदेश दिया की बस्तर के प्रति रमन सरकार संवेदनशील है।

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24