अंबिकापुर और जगदलपुर एयरपोर्ट तैयार, बस DGCA से लाईसेंस की दरकार | Ready to fly Ambikapur and Jagdalpur Airport's, Just need license from DGCA

अंबिकापुर और जगदलपुर एयरपोर्ट तैयार, बस DGCA से लाईसेंस की दरकार

अंबिकापुर और जगदलपुर एयरपोर्ट तैयार, बस DGCA से लाईसेंस की दरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : February 6, 2018/3:12 pm IST

छत्तीसगढ़ में रायपुर के अलावा अंबिकापुर और जगदलपुर एयरपोर्ट अब कमर्शीयल उड़ान के लिए तैयार है। राज्य सरकार की पहल पर केंद्रिय विमानन विभाग ने प्रदेश में रिजनल कनेक्टिवीटी को बढ़ावा देने के लिए रायपुर के अलावा दूसरे शहर में भी एयरपोर्ट बनाने का फैसला किया है।

हनीट्रेप मामलाः कटारे का साथ देने का आरोप झेल रही ASP को SIT में नहीं मिली जगह

इसके लिए अंबिकापुर और जगदलपुर को चुना गया, दोनांे शहर में एयरपोर्ट टर्मिनल की बिल्डींग और रनवे पूरी तरह से बनकर तैयार है। रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक संतोष ढोंके के मुताबिक उनकी तरफ से पूरा काम हो चुका है, अब सिर्फ डीजीसीए याने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन कि तरफ से लाईसेंस मिलना बाकी है।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24